मीटिंग का प्रारूप
समाज हित मे सयुक्त धरकार केंद्रीय समिति के गठन के लिये विनम्र और जमीन से जुड़े रहे।
सभी से नम्र निवेदन है कि धैर्य रखें यह पल बहुत ही नाजुक है । इतिहास में यह पहली बार होने के कारण *बेहतर से बेहतर* करने का प्रयास किया जा रहा है। 19 -20 को अनदेखा कर आगे बढ़ते रहे।
9 sep तक धैर्य रखें जो होगा सबके सामने होगा और सर्व सहमति से होगा और सबके समझ होगा ।
जो जिम्मेदारी इलाहाबाद टीम को दी गई है उसे पूर्ण करने में हम सब मिल पूर्ण सहयोग करेंगे ।
9 sep के खर्चे का इस्टीमेट 1-2 दिन में ग्रुप में बता दिया जाएगा।
जिसे हम सभी संगठनो को समान रूप सहयोग करना चाहिए।
समाज को संगठित कर कैसे एक नियम में बांधे ? --- पढ़ने के लिए ये लिंक ओपन करे
केंद्रीय समिति को लेकर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
1) यह सम्मेलन नही मीटिंग है।
2) यह आम जनता का चुनाव नही है बल्कि केंद्रीय कमिटी का चुनाव हैसमाज हित मे सयुक्त धरकार केंद्रीय समिति के गठन के लिये विनम्र और जमीन से जुड़े रहे।
3) आम जनता के माध्यम से चुनाव के लिये ।कमिटी ढाँचा बना कर भविष्य में कराएंगी।
4) यहाँ पद नही जिम्मेदारी को सौफा जाना है।
5) जिम्मेदारी किसे क्या देना है उसपर सभी संगठननो के माध्यम से आम समहमी बना कर दी जाएगी।
6) जहाँ आम सहमति नही बनेगी वहाँ बहुमत का सहारा लिया जाएगा।
7) जिसके लिये स्वयं मूल्यांकन पत्र सभी को भरना जरूरी है।
8) किसी का स्वागत सत्कार नही किया जायेगा। डॉ लालजी निर्मल जी आते है तो उन्हें छोड़कर
9) जो भी खर्चा होगा समान रूप से सभी संगठनों पर होगा।
"केंद्रीय समिति" के लोकतांत्रिक गठन पर हम सभी लोग विकल्पों की तलाश कर रहे है ।
मीटिंग 3 चरणों मे होगी
हर चरण के बाद 30 min का ब्रेक होगा।1) पहले चरण :
पहले चरण में कॉमन उद्देश्य पत्र पढ़ कर बताया जाएगा। और किस तरह कार्य करने की योजना है उस कार्यप्रणाली को बताया जाएगा।
ईस बीच हम सभी अपने dairy में पॉइंट नोट करते रहेंगे।
⚜⚜ "बीच मे कोई कुछ नही कहेगा"।
उसके बाद 30 min का ब्रेक होंगा। जिसमे हमको जिस पॉइंट पर आपत्ति होगी उसपर हम अपने -अपने संस्था से चर्चा करेंगे ।
2) *दूसरा चरण* :
हम सभी को कार्यप्रणाली पर जिस *पॉइंट पर आपत्ति या सहमति* होगी। *हर संस्था का 1 व्यक्ति* उसपर विचार रखेगा।
⚜ क्या सही है उसपर सहमति बनाई जाएगी।*
3) *तीसरा चरण* :
इस चरण में आम सहमति से जिम्मेदारी दी जाएगी। जिसपर सहमति नही होगी उसपर बहुमत से निर्णय लिया जाएगा।
नोट:
★ आयोजको से विनती है कि कार्यप्रणाली की कॉपी कुछ दिन पहले ही सभी संगठनो के अध्यक्ष को वाट्सअप कर दिया जाए।
★ साथ ही सभी संगठन के अध्यक्ष जी आप भी अपने बनाये हुवे बायलॉज को बताये ।
★ हो सके तो 8 sep को पहुचने का प्रयास करे ताकि हम common उद्देश्य पत्र, कार्यप्रणाली और कुछ बातों पर चर्चा हो सके।
समाज के कार्यप्रणाली का प्रारूप
🙏🏻
सयुक्त धरकार महासंघ
सरहिनिय कार्य और इतिहासिक भी। समाज के लिये नया मील का पत्थर साबित होंगा।
जवाब देंहटाएंL.k Benvanshi आप सभी साथ रहा तो जल्द ही हम अपने लक्ष को प्राप्त करने में सफल होंगे
जवाब देंहटाएंविवेक सर् हम हमेशा आपके साथ है। और हमेशा साथ रहेंगे।
हटाएं