प्राइवेट स्कूल में फ्री में बच्चों को कैसे पढ़ाये ?
शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में कमजोर और जरुरतमंद छात्रों के लिए 25 फिसदी सीट रिजर्व रखी जाती है।
2020-21 शैक्षणिक वर्ष में छात्रों को प्रवेश के लिए उनके परिजनों को2018-19 या फिर 2019-20के आय का दाखला देना होगा। आय के लिए वेतन चिठ्ठी या फिर तहसीलदार से प्रमाणपत्र लेना होगा।
अर्ज करने के लिए आवेदन पत्र।
घर का पता के लिए - राशन कार्ड, वाहन परमिशन, टेलिफोन बिल, मतदान पहचानपत्र, आधारकार्ड, घरपट्टी, पासपोर्ट
जन्म प्रमाणपत्र
जाति प्रमाणपत्र
आय प्रमाणपत्र
बच्चो को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिये कुछ डॉक्यूमेंट और तैयारी अभी शुरू कर दीजिए। जैसे BIRTH सर्टिफिकेट , आधार कार्ड
आगर आप वंचित समूह या कमजोर वर्ग से आते है तो बहुत जल्द न्यूनतम 25% RTE 2019-20 के ADMISSION की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी उसकी तैयारी अभी शुरू कर दीजिए।
क्या शिक्षा का अधिकार यह योजना पूरे भारत मे लागू है ?
■ जी हाँ यह अधिनियम पूरे भारत मे लागू है। ज्यादा जानकारी के लिये आप मिनिस्ट्री ऑफ HRD की वेबसाइट से सभी राज्यो के RTE नियम पढ़ सकते है।
http://mhrd.gov.in/rte_state_rules
शिक्षा का अधिकार RTE क्या है ?
राइट टू एजुकेशन ( शिक्षा का अधिकार) निःशुल्क और अनिवार्य 2009 के तहत सरकारी स्कूलों में हर बच्चे को निशुल्क free और निजी private स्कूलों में वंचित समाज और कमजोर वर्ग के बच्चों को free निशुल्क में पढ़ने के लिये न्यूनतम 25% सीट आरक्षित कि गई है।
अपने निवास क्षेत्र से 1 -3 km के क्षेत्र के निजी (प्राइवेट) स्कूल में KG I या STD 1 में फ्री में ADMISSION ले सकते है।
◆ 25% RTE : प्राइवेट स्कूल में 25% कोटा आरक्षित है वंचित समाज और कमजोर वर्ग के लिये ।
◆ वंचित समाज : SC/ ST/OBC/NT/DNT
◆कमजोर वर्ग : जिनकी आय सालाना 1 लाख से कम ।
◆ शहरी क्षेत्र : के लिये 1 KM के क्षेत्र के निजी स्कूल ।
◆ ग्रामीण : 3 KM के क्षेत्र के निजी स्कूल ।
◆ अगर शहरी और ग्रामीण 1 -3 km के दायरे में न्युनतम 25% प्राइवेट स्कूल नही है तो उसके पड़ोस के सीमा क्षेत्र पर गौ
◆ KG I : में एडमिशन के किया 1 अगस्त को 5 साल से ज्यादा उम्र नही होनी चाहिए ।
◆ STD 1 :में एडमिशन के लिये 1 अगस्त को 7 साल से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए ।
Online 25% RTE के लिये कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे ?
■ आधार कार्ड बच्चे का ।
■ पिता का आधार कार्ड ।
■पिछले साल का इनकम सर्टिफिकेट (2018-20019 ) सालाना आय 1 लाख से कम होनी चाहिए ।
■ विधवा महिला होने पर पति के मृत्यु प्रमाण पत्र
■ तलाक हों गया हो तो तलाक के प्रमाण पत्र माता का आय प्रमाण पत्र
25%RTE प्राइवेट स्कूल के लिय फॉर्म कहाँ भरना है ?
■ फॉर्म ऑनलाइन भरना है ।
★ महाराष्ट्र : https://student.maharashtra.gov.in/adm_portal/Users/rteindex
★ महाराष्ट्र : https://student.maharashtra.gov.in/adm_portal/Users/rteindex
★ उत्तर प्रदेश : http://rte25.upsdc.gov.in
★ मध्यप्रदेश : http://educationportal.mp.gov.in/RTESR/Default.aspx
★ मध्यप्रदेश : http://educationportal.mp.gov.in/RTESR/Default.aspx