उत्तर प्रदेश एक पिछड़े राज्य में आता है । यहाँ अधिकतर जनता किसानी का कार्य औऱ छोटा मोटा व्यवसाय या रोजगार करती है । ऐसे में उस परिवार में कोई अनहोनी घटना घटित होने पर परिवार पर भारी विप्पति आ जाती है। जिसकी पूर्ति नही की जा सकती है।
अधिकतर लोगों को इस योजना कि जानकारी नही है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान और कमजोर वर्ग के लोगों के लिये । स्वाभाविक मौत को छोड़कर अकस्मात ( दुर्घटना) में मौत होने पर 5 लाख का बीमा सहायता राशि देंने की योजना लागू की । इस योजना का नाम है " मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना "
इस योजना का लाभ लेने के लिये आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा । www.1520up.com Tollfree no. 1520 or 180030701520
किन स्तिथियों में सामाजिक सहायता राशि मिलेगी ?
1 ) आकस्मिक मौत जैसे साँप , बिच्छु अन्य जंतु जानवर द्वारा काटे जाने पर , बाढ़ , आग से झलने , वाहन दुर्घटना, बिजली गिरने, करेंट लगने, नदी, बाढ़ तालाब, कुआ में डूबने, मकान या दीवार गिरने, डकैती, दंगा, मारपीट अथवा आतंकवादी घटना सहित अन्य अप्राकृतिक कारण से होने वाली मृत्यु होने पर या स्थाई अपंगता होने पर भी 5 लाख की सहायता बीमा राशि दी जाएगी।
2) अगर दुर्घटना में 1 हाथ, या 1 पैर , या 1 आँख क्षतिग्रस्त होने पर 50% यानी 2.50 लाख रुपये दिया जाएगा।
3) 25 % अपंगता होने पर 1.25 लाख दिया जाएगा।
इस सरकारी योजना में तहत बीमारी या दुर्घटनाओं में लगी चोट के इलाज के लिये 2.50 लाख रुपये की सहायता की जाती है ।
4) मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के तहत गरीब किसानों को 2.50 (ढार्इ लाख ) रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा कुछ चुने हुए अस्पतालों में दि जाती है । लोगो को पहले इलाज का खर्चा स्वय भरना होता है।। इस स्कीम में लाभार्थी को एक बीमा केयर कार्ड जारी किए जाते हैं ।
5) कृतिम अंग लगाने के लिये 1 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
Important : राज्य के बाहर भी हुई दुर्घटनाओं पर पूर्ण बीमा सहायता राशि दि जाती है ।
योजना का लाभ लेने की शर्त क्या है ?
1) उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी हो।
2) परिवार की आय सालाना 75 हजार से कम हो ।
3) उम्र 18 - 70 साल के बीच हो ।
2) परिवार की आय सालाना 75 हजार से कम हो ।
3) उम्र 18 - 70 साल के बीच हो ।
दावा करने के लिये किन किन दस्तावेजो कि आवश्यकता होती है ?
१ ) आय प्रमाण पत्र ( ₹75 हजार सालाना से कम हो ) BPL परिवारो के लिये आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता नही है
२) आधार कार्ड
३) परिवार के मुखिया का आयु प्रमाण पत्र
४) स्थाई पते की प्रत कॉपी
५) राशन कार्ड की प्रत कॉपी
६) बैंक खाता
७) आयु प्रमाण पत्र (18 -70 के बीच हो)
२) आधार कार्ड
३) परिवार के मुखिया का आयु प्रमाण पत्र
४) स्थाई पते की प्रत कॉपी
५) राशन कार्ड की प्रत कॉपी
६) बैंक खाता
७) आयु प्रमाण पत्र (18 -70 के बीच हो)
Saha ha mare. Peta.JI Ki.Rayl.see. huga19.8.2o18.hamesahyTanhimili
जवाब देंहटाएंSaha ha mare. Peta.JI Ki.Rayl.see. huga19.8.2o18.hamesahyTanhimili
जवाब देंहटाएंSaha ha mare. Peta.JI Ki.Rayl.see. huga19.8.2o18.hamesahyTanhimili
जवाब देंहटाएं