सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा
क्या आप जानते है ?
विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के सर्वे के अनुसार भारत मे 7 वी सबसे बड़ी मौतों की जिम्मेदार सड़क हादसे है।
रिपोर्ट बताती है इन हादसों में 50 % दुर्घटना के शिकार 18 -35 साल के नौजवान होते है ।
Transport Research wing under Ministry of Road Transport & Highways, Government of India की 2016 की रिपोर्ट बताती है कि 2016 में 480652 एक्सीडेंट हुवे जिसमे 150758 लोगो की मौत हुई।
कुल संख्या के आधे लोग दोपहिया वाहन और ट्रक से जुड़ी दुर्घटनाओं में मरे ।
13 राज्यो में 84% सड़क दुर्घटनाये हुई है। जिसमे उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है।
इन 480652 दुर्घटनावो के 4 लाख 54 हजार परिवार भारी इलाजके खर्च , मालहानी एवम उस व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसका परिवार गरीब या गरीबी रेखा के निचे चला जाता है।
इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार पर आर्थिक और मानसिक दबाव आजीवन बन जाता हैं। बाच्चो और उसपर आश्रितों की स्तिथि दयनीय हो जाती है।
दुर्घटना की स्तिथि कितनी भयानक होती है वे कृपया एक दिन कुछ घंटे सरकारी दवाखाना या ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में गुजार कर देखे।
Transport Research wing under Ministry of Road Transport & Highways, Government of India की 2016 की रिपोर्ट बताती है कि 2016 में 480652 एक्सीडेंट हुवे जिसमे 150758 लोगो की मौत हुई।
कुल संख्या के आधे लोग दोपहिया वाहन और ट्रक से जुड़ी दुर्घटनाओं में मरे ।
13 राज्यो में 84% सड़क दुर्घटनाये हुई है। जिसमे उत्तर प्रदेश नंबर 1 पर है।
इन 480652 दुर्घटनावो के 4 लाख 54 हजार परिवार भारी इलाजके खर्च , मालहानी एवम उस व्यक्ति के मृत्यु के बाद उसका परिवार गरीब या गरीबी रेखा के निचे चला जाता है।
इस हादसे के बाद पीड़ित परिवार पर आर्थिक और मानसिक दबाव आजीवन बन जाता हैं। बाच्चो और उसपर आश्रितों की स्तिथि दयनीय हो जाती है।
दुर्घटना की स्तिथि कितनी भयानक होती है वे कृपया एक दिन कुछ घंटे सरकारी दवाखाना या ट्रामा सेंटर हॉस्पिटल में गुजार कर देखे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें