सामाजिक आह्वाहन जैसा कि आप सभी जानते है। इस समय सामाजित हित के लिये राष्ट्रीय एवम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर "केंद्रीय समिति" के लोकतांत्रिक गठन पर हम सभी लोग विकल्पों की तलाश कर रहे है । जिसमें सभी संगठनो के वरिष्ठ बुद्धिजीवियों और सक्रिय कार्यकर्ताओ की सहमति एवम बहुमति के आधार पर निर्णय लिया जाएगा, कि किस विकल्प को चुना जाए जो सामाजिक तौर से सामाजिक हितों के मध्ये नज़र जो श्रेष्ठ हो। यहाँ मेरी नज़र में तीन संभावनाए एवम विकल्प दिखाई दे रही है। संभावना 1 नया संगठन का गठन किया जाय । संभावना 2 किसी मौजूदा संगठनो में से किसी एक को चुनकर समाज के लिए समर्पित किया जाए। जो पावर ऑफ ऑटोरनी देने को तैयार हो। संभावना 3 या किसी पुरानी संगठन को पुनर्जीव...
शिक्षा, विकास, समर्पण