प्रिय धरकार समाज,
बहुत प्रसन्न का विषय है कि हम धरकार समाज के लिये ऐसे ब्लॉग की शुरुवात कर रहे है, जो राष्ट्रीय स्तर पर समाज के सभी संगठन, बुध्दीजियो, प्रतिभावो , समूहों और व्यक्तीयो को एक मंच पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा । एक ऐसा राष्ट्रीय मंच जहाँ हम अपने महत्वपूर्ण सुझाव, सामजिक कार्य, और प्रतिभावो को समाज के सामने ना सिर्फ लाएंगे बल्की एक दूसरे की सहायता भी करेंगे।
हमे आशा है हमारा यह मंच हमारे समुदाय के लोगो में पारिवारिक , सामाजिक व व्यवसायिक संबंध बनाने में सेतु का कार्य करेंगा।
संयुक्त धरकार महासंघ
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें