आप सुरक्षित तो समाज सुरक्षित। समाज मे आये दिन कोई ना कोई घटना दुर्घटना सुनाई देती रहती है। बहुुुत दुुुख होता है जब इस तरह की घटनाएं सुुुनाई देती है। आज भी हमारेे समाज में जन जागृति कमी है ।
ऐसे में अगर घर के कमाऊ व्यक्ति के साथ कोई घटना- दुर्घटना घट जाए तो उस परिवार पर क्या बीतती होगी यह हम कल्पना भी नही कर सकते है समाज को सुरक्षित करना है तो हमे हर परिवार को सुरक्षित करना होगा हर व्यक्ति को सुरक्षा कवर देना होगा । यह तभी संभव है जब हम जागृत होंगे।
जो मजदूर सालों से मजदूरी कर रहे उन्हें लॉक डाउन ने 1 महीने में ही तोड़ दिया।जरा सोच कर स्वयं से सवाल करे कि हमने अपने अपने परिवार की सुरक्षा के लिये क्या किया है ?
सरकार ने आम व्यक्ति को भी सुरक्षा प्रदान करने हेतु 2 बीमा पॉलिसी लेकर आई है । इसे लेकर हम अपने पर आश्रित परिवार जन को सुरक्षा दे सकते है ।
भारत सरकार ने 9 मई 2015 को बहुत ही कम पैसे में सुरक्षा प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) नामक एक टर्म इंश्योरेंस प्लान है जनता के सामने प्रस्तुत किया।
टर्म प्लान क्या होता है? कितने का बीमा होगा?
अगर किसी व्यक्ति नेPMJJBY टर्म प्लान बीमा लिया है तो बीमा कवर के साल में मृत्यु होने पर 2 लाख बीमा की राशि मिलेगी है अगर इस अवधि में कुछ नही होता है तो जमा की गई राशि नही मिलगी।
इसकी विशेषता क्या है ?
1 ) बिना किसी मेडिकल चेकअप में 2 लाख का बीमा मिलता है।
2) पालिसी खरीदने की उम्र सीमा 18 -50 साल । परिपक्वता की उम्र 55 साल।
3) प्रीमीयम मात्र 330 रुपए सलाना जो कि हर साल अपने आप मई महीने में आपके बैंक खाते से कट जाएगी।
4) आप पहले साल किसी भी महीने में पालिसी खरीदे उसकी उसका कवर क्षेत्र 31 मई तक ही रहेगा।
पालिसी कैसे और कहा खोलना है ?
1) जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में अपना आधार कार्ड की xerox कॉपी लेकर जाए बैंक आपका फॉर्म भर देगा ।
ज्यादा जानकारी के लिए यहां click करे http://jansuraksha.gov.in/
2 ) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना :
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के साथ
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा नामक दुर्घटना बीमा बहुत कम पैसे हो जनता को भेंट की।
दुर्घटना बीमा क्या होता है और इसमे कितना बीमा मिलता है ?
1) दुर्घटना बीमा में सिर्फ और सिर्फ दुर्घटना द्वारा मृत्य पर 2 लाख का बीमा मिलता है।
2) सालाना 12 रुपये देकर यह बीमा लिया जा सकता।
3) हर साल मई में आपके खाते से स्वतः पैसे कट जायेगे ।
4) पहले साल में लिया किसी भी महीने से बीमा ले वह 31 मई तक ही रहेगा।
5) इस योजना का सालाना प्रीमियम आपके बैंक खाते से 31 मई को 12 रु रकम खुद कट जाएगी। यदि आपने यह बीमा योजना ली है तो आपको बैंक अकाउंट में बैलेंस जरूर रखना चाहिए।
कहा से ले यह पालिसी ?
1 ) जिस बैंक में आपका खाता है उस बैंक में आधार कार्ड का xerox कॉपी लेकर जाए बैंक वाले आपका फॉर्म भर देंगे।
नोट: बैंक में बैलेंस ना होने पालिसी रद्द हो जाएगी । आपने कीतने भी बैंक से पालिसी ली हो लेकिन 1 ही पालिसी मान्य होगी
विनम्र निवेदन समाज के सभी भाइयो से विनती है । लेना ना लेना यह आपका निर्णय है किंतु जो इसकी जानकारी हम आपको बताने जा रहे यह नई नही है । इसके बारे में आपने बहुत बार सुना होगा कई भाइयो ने इसे लिया होगा कुछ भाई इसपर विचार कर रहे होंगे। जिन्होंने नही लिया कृपया उपरोक्त पालिसी पर विचार करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें