धरकार समाज एक प्राचीन व प्रतिष्ठित समाज मे से एक है। अल्पसंख्यक होने के साथ साथ अज्ञानता के कारण इसका इतिहास खो गया है। आइये जानते है समाज के कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्हें दुनिया जानती है। 1) श्रीमती यसोदा देवी : ✔ प्रथम महिला विधायिका उत्तर प्रदेश । ✔ 1950 -1967 तक 3 बार बांसगांव , गोरखपुर से विधायक रही। ✔ समाज को उच्च शिक्षित करने में सदा प्रयासत रही। 2 ) विधायक श्री दीनानाथ सेवक जी : ✔ उद्योग मंत्री, ✔ समाज कल्याण मंत्री, ✔ भण्डारगार निगम लिमिटेड तथा उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष, ✔ विधान सभा एवं विधान परिषद अध्यक्ष। 3) विधायक श्री पतिराज जी : ✔ 1991 में सरायमीर, आज़मगढ़ से विधायक रहे। 4) स्वतत्रता सैनानी बाबूलाल वर्मा : ✔ एक महान स्वतंत्रता सैनानी जिनके नाम पर हृषिकेश में आज भी एक सड़क है। 5) स्वतंत्रता सेनानी सीतार...
शिक्षा, विकास, समर्पण