विप्पत्ति के इस घड़ी में धरकार समाज के सेवी पूरे देश मे सेवा दे रहे है ।
"मौजूदा संकट की घड़ी में यह जरूरी है कि हम एक समुदाय के रूप में सहयोग करें और सामूहिक रूप से एक दूसरे की यथासंभव मदद करने के लिए काम करें. ।
एक तरफ हम इस बात से सहमत हैं कि इस कोरोना महामारी के खिलाफ lock down जरूरी है , दूसरी तरफ हम यह भी समझते हैं कि समाज के कुछ भाई परिवार ऐसे भी है जिनपर यह लॉक डाउन विप्पति लेकर आया है ।
धरकार समाज के सभी संगठन, व्यक्ति व्यक्तिगत और NGO के साथ मिल कर पूरे खुले दिल और जज्बे के साथ पूरे देश में समाज सेवक अपने अपने स्तर पर मदत कर रहे है।
कानपुर: कानपुर की सेवा संस्थान लोगो की पीड़ा को समझते हैं कि कर्फ्यू के कारन समाज के कुछ निश्चित वर्ग ऐसे हैं जिनके पास अपने और अपने प्रियजनों की रक्षा के लिए पर्याप्त साधन नहीं हैं। सेवा संस्थान नहीं चाहती कि कोई भी शहर में भूखा सोए। इस कारण लॉक डाउन के पहले दिन से ही यह संस्था लोगो को भोजन करवा रही है।
मुम्बई : वही दूसरी और धरकार बेनबंशी फाउंडेशन मुम्बई में जरूरत मन्द परिवार को घर घर जाकर राशन किट बाट रही है। इनके इस सेवा को देखते हुवे देश भर में बहुत से समाज सेवियों ने फाउंडेशन में मदत की , जिसे फाउंडेशन ने लोगो तक पूरी ईमानदारी से अब तक पहुँचा रही । मुम्बई से सुरेंद्र धरकार जी उदय फाउंडेशन NGO के माध्यम से लोगो को भोजन की व्यवस्था कर रहे है। BSBT मुम्बई में जरूरत मंद लोगो को फल और सब्जियों बाट रही है। विनोद बेनबंशी जी प्रतिदिन बेघरों को खाना खिला रहे है । सूरज बेनबंशी कोरोना वारियर्स की मदत कर रहे और अल्प आहार बाट रहे है। गुड्डु बेनबंशी व रमेश धारिकर जी फाउंडेशन के साथ अन्य संस्थाओं के साथ मिल कर भी सेवा दे रहे है।।
दिल्ली : दिल्ली में प्रवासी भाइयो को रहने व खाने की व्यवस्था किया गया है। लोगो की मदत व मार्गदर्शन किया जा रहा है। सालू भाई व्यक्तिगत तौर पर दिल्ली में हजारो राशन किट बाँट दिया है।
लुधियाना से विनोद धारिया जी व्यक्तिगत तौर पर लोगो की आर्थिक मदत कर रहे है।
बनारस से अभिमन वर्मा, जय धारिया, नारद वर्मा राजू बेनबंशी जी व टीम द्वारा जरूरत मंद लोगो को हर दिन भोजन राशन बाट रही है।
प्रयागराज : दुर्गाप्रसाद वेनबंशी मेमोरियल ट्रस्ट राम लखन जी के नेतृत्व में समाज के जरूरत मन्द परिवार के घरो तक मदत पहुँचा रहे है।
लखनऊ : संतोष धरकार जी सह परिवार अपने घरों से भोजन बनवा कर रोज आस पास के वंचित परिवारों को भोजन करा रहे है।
इस वैश्विक महामारी के दौर में दुर्गाप्रसाद वेनबंशी मेमोरियल ट्रस्ट प्रयागराज,वेनबंशी फाउंडेशन मुंबई,वेनबंशी भावी सेवा ट्रस्ट मुंबई, सेवा संस्थान कानपुर,हिन्दू धरकार महासभा मुंबई शालू भाई दिल्ली , डॉ भारत , संतोष बेनबंशी , दशरत बेनबंशी, अन्य ब्यक्तिगत तौर पर कुछ समाज सेवी इस महामारी में समाज के लोगो का निरंतर सहयोग-साथ व् सेवा कर रहे है धरकार समाज आप सभी सामाजिक संगठनों और समाज सेवियो का हृदय से आभार धन्यवाद व्यक्त करता हूँ !!
आप सभी के इस महान कार्य को कभी भुलाया नहीं जा सकता यह समाज आप सबका ऋणी रहेगा !!
इस आपदा में सहयोग व् साथ देने वाले समाज सेवियो पर यह समाज गर्व करता है !!
समाज ईश्वर से प्रार्थना करता हैं कि नेकी और पूर्ण्य का काम करने वाले हाथ को भगवान सदैव सलाम रखे !!
सधन्यवाद !
विवेक कारूष जय धरकार समाज