धरकार समाज एक प्राचीन व प्रतिष्ठित समाज मे से एक है। अल्पसंख्यक होने के साथ साथ अज्ञानता के कारण इसका इतिहास खो गया है।
आइये जानते है समाज के कुछ ऐसे सितारों के बारे में जिन्हें दुनिया जानती है।
1) श्रीमती यसोदा देवी :
✔ प्रथम महिला विधायिका उत्तर प्रदेश ।
✔ 1950 -1967 तक 3 बार बांसगांव , गोरखपुर से विधायक रही।
✔ समाज को उच्च शिक्षित करने में सदा प्रयासत रही।
2 ) विधायक श्री दीनानाथ सेवक जी :
✔ उद्योग मंत्री,
✔ समाज कल्याण मंत्री,
✔ भण्डारगार निगम लिमिटेड तथा उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष,
✔ विधान सभा एवं विधान परिषद अध्यक्ष।
3) विधायक श्री पतिराज जी :
✔ 1991 में सरायमीर, आज़मगढ़ से विधायक रहे।
4) स्वतत्रता सैनानी बाबूलाल वर्मा :
✔ एक महान स्वतंत्रता सैनानी जिनके नाम पर हृषिकेश में आज भी एक सड़क है।
5) स्वतंत्रता सेनानी सीताराम बेनबंसी जी :
✔ आजादी के बाद भी आजीवन देश व समाज सेवा में लगें रहे।
✔ मुम्बई में समाज को एकत्रित करने की इन्होने जो प्रयास किया , वह आज देखने को मिल रहा है।
6) पंडित भोलानाथ प्रसन्ना जी:
✔ पंडित भोलानाथ प्रसन्ना जी प्रसिद्ध बाँसुरी वादक पंडित हरिप्रसाद चौरसिया जी के गुरु है।
✔ संगीत के क्षेत्र में यह बनारस परिवार बाँसुरी के लिये विश्व प्रसिद्ध है।
7) समाज सेवक श्रीअमर नाथ शास्त्री जी :
✔ एक महान व दूरदर्शी समाज सेवक जिन्होंने कई मंचो पर समाज के समस्या को उठाया।
✔ अखिल भारतीय धरकार महासंघ की स्थापना कि।
✔ हिन्दू धरकार महासंघ के माध्यम से महाराष्ट्र के जाती लिस्ट में धरकार समाज को obc में दर्ज कराया । प्रयास sc के लिये किया गया था।
8) श्री मिठाई लाल बेनबंशी जी.व .श्री छक्कन प्रसाद.बनारस जी:
✔ द्वितीय विश्वयूद्व मे हमारे समाज के . सिपाही जो अजाद हिन्द फौज में कमान्डर थे
।
9) श्री. विष्णु प्रसन्ना जी :
✔ संगीत क्षेत्र के लिये 1949 -59 में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद कें हाथ पुरस्कृत किया गया था ।
10) डॉ लालजी प्रसाद निर्मल जी:
✔दलित चिंतक राजमंत्री श्री निर्मल जी अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के चेयरमैन है । साथ अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष है।
11) डॉ कौलेश्वर प्रियदर्शी जी: :
✔ दलित चिंतक डॉ कौलेश्वर प्रियदर्शी जी को शिक्षा क्षेत्र में डॉ आंबेडकर रत्न से सम्मानित किया गया है।
✔ आज भी कही tv चैनलो पर देश व दलित हित पर आवाज उठाते रहते है ।
धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंBoht acha kaam kar rahe hai. Mai is kadam k liye samast darkar parivar ko badhai dena chahunga
जवाब देंहटाएं