१०% सवर्ण आरक्षण में मिलेगा सवर्ण गरीब दलितों और पिछड़ों को लाभ ?
10 % सवर्ण आरक्षण कोटे में दलित -पिछडो भी आएंगे ।
8 jan 2018 को 124 संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया। आरक्षण से ना सिर्फ आर्थिक रूप से गरीब सवर्ण, मुस्लिम, इसाहि को ही लाभ नही मिलेगा बल्कि सवर्ण दलित, सवर्ण पिछडे में आएंगे।
कौन है सवर्ण दलित और सवर्ण पिछड़े ?
◆ ये वो दलित और पिछड़े वर्ग के परिवार है जो सालों से शोषण / रोजगार/ बाढ़/ सुखा / गुमन्तु व्यसाय या नौकरी के लिये एक क्षेत्र या एक राज्य से दूसरे राज्य में जा कर बस गए और वही के होकर रह गए।
◆ किन्तु उस राज्य की SC, ST और OBC कि जाती लिस्ट में नाम ना होने से आज भी वह परिवार आरक्षण से वंचित है। भले ही वह उस राज्य में 1950 के पहले से रह रहे हो और वे अपने मूल निवास क्षेत्र में दलित या पिछड़े में आते है। उन्हें ही हम सवर्ण दलित और सवर्ण पिछड़े कह रहे है।
इन जातियों के परिवार को आरक्षण की श्रेणि में ना रख सामान्य वर्ग में रखा जाता ।
◆ सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट है कि एक राज्य के #सवर्ण , #ओबीसी, #अनुसूचित जाति या #अनुसुसित जनजाति समूह के सदस्य दूसरे राज्य के सरकारी नौकरी में #आरक्षण के लाभ का तब तक दावा #नहीं कर सकते जब तक उस राज्य की लिस्ट में उनका नाम ना हो साथ ही निवाशी ना हों।
◆ सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट है कि एक राज्य के #सवर्ण , #ओबीसी, #अनुसूचित जाति या #अनुसुसित जनजाति समूह के सदस्य दूसरे राज्य के सरकारी नौकरी में #आरक्षण के लाभ का तब तक दावा #नहीं कर सकते जब तक उस राज्य की लिस्ट में उनका नाम ना हो साथ ही निवाशी ना हों।
◆ ऐसे में अगर सरकार यह 124 संविधान संशोधन विधेयक बिल इस आधार पर पास कराया है कि हम 10% आरक्षण आर्थीक आधार पर कमजोर उन सभी वर्ग को आरक्षण दिया जाएगा जो SC/ST या ओबीसी ने नही आते है। तो सरकार को माइग्रेट पलायन ( विस्तापित) सवर्ण दलित , स्वर्ण पिछड़े , भी इसमे सामिल हो।
◆ सवाल यह उठता है कि क्या आर्थिक गरीब आरक्षण में 8 लाख की लिमिट से आर्थिक रूप से कमजोर सवर्ण ,दलित , पिछडे स्वर्ण आरक्षण के कोटे में आ जायेंगे किन्तु टिक नही पाएंगे।
◆ 70 सालों के रिकॉर्ड देखर इसका बहुत लाभ उस migrate विस्तापित स्वर्ण दलित और सवर्ण पिछड़ों को मिल पायेगा इसकी उम्मीद कम ही है। सामान्य वर्ग के शिक्षा और नौकरी में आज भी स्वर्ण जातियों का एकाधिकार बना है ।
◆जहाँ कुछ नही था वहाँ एक आशा की किरण बनी है।
◆ क्या पता आने वाले वक्त में कोई बिल लाकर एक राष्ट्र एक कास्ट सर्टिफिकेट का विदेयक पास ही जाए।
◆ 70 सालों के रिकॉर्ड देखर इसका बहुत लाभ उस migrate विस्तापित स्वर्ण दलित और सवर्ण पिछड़ों को मिल पायेगा इसकी उम्मीद कम ही है। सामान्य वर्ग के शिक्षा और नौकरी में आज भी स्वर्ण जातियों का एकाधिकार बना है ।
◆जहाँ कुछ नही था वहाँ एक आशा की किरण बनी है।
◆ क्या पता आने वाले वक्त में कोई बिल लाकर एक राष्ट्र एक कास्ट सर्टिफिकेट का विदेयक पास ही जाए।
१०% सवर्ण गरीब आरक्षण से नहीं मिलेगा सामान्य अति गरीबो को लाभ ।
१) रोजी रोजगार हेतु जो गरीब सवर्ण , दलित और पिछड़े वर्ग के लोग दूसरे राज्य से आ कर बेस है जिनकी गिनती अब तक सामान्य वर्ग में किया जाता रहा है उन्हें उन अति गरीब सवर्ण , पिछड़े और दलितों १०% सवर्ण आरक्षण से दू रखा गया है ।
२)उन दलित और पिछडो को परिवारों को भी इससे दूर रखा गया है जिनके पास दसस्वेज की कमी के कारन अब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है ।
३) गरीब के नाम पर पास किया गया आरक्षण गैबो के लिए ना होकर सवर्ण आमिर आरक्षण साबित होगा ।
४) ८ लाख की लिमिट के कारन गरीब स्वर्ण को लाभ मिलने की संभावना कम है ।
५) भविष्य में सवर्ण आरक्षण में आरक्षण में आरक्षण की मांग उठेंगी ।
Note : यह निजी विचार है सच्चाई क्या यह यह तो यह इस विधेयक जी मूल कॉपी मिलने पर ही चलेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें