9 sep 2018 को इलाहाबाद में सयुक्त धरकार केंद्रीय समिति बनाने का उद्देश क्या है ?
सरल भाषा में कहे तो संयुक्त प्रणाली एक जगह पर इमारत खड़ी कर, परिवार चलाने जैसा है।
एक जगह पर मकान बनाने के लिये घर का हर एक व्यक्ति अपने समर्थ अनुसार सहयोग करता है। कोई तन से कोई *मन* कोई *धन* से सहयोग करता है
हम सभी भी एक SDKS *(घर)* बनाने के लिये सभी लोग मिलकर बनाने के लिये एकत्रित हो रहे है।
--------------------------------------------
हर मकान को बनाने *4 ही बुनियादी स्तभ होते है
1.Bedroom,
2.Hall,
3.kitchen
4.Bathroom
जिसे हम 1BHK कहते है। आप चाहे तो इसे अपने आवश्कता अनुसार 2BHK, करे या 10 BHK कर सकते हैं।
किन्तु 4रो में से किसी भी एक को छोड़ कर मकान नही बना सकते।
SDKS केंद्रीय कमिटी के भी 4 ही बुनियादी स्थम्भ है।
1.न्यायपालिका
2.विधायिका
3.स्थाई कमिटी UNO
4.मीडिया
इन चारों में से किसी भी एक को छोड़ा नही जा सकता।
हा Power शक्तियां कम स्पष्ट निर्धारित कर कम ज्यादा किया जा सकता है।_
फिर चाहे हम राष्ट्रपति को ज्यादा पावर दीजिये प्रधानमंत्री को या न्यायपालिका को।
हम आवश्यकता अनुसार जिस तरह 1BHK से 2 BHK कर सकते है *उसी तरह मंत्रिमंडल को बड़ा सकते है* अलग क्षेत्र के अध्यक्ष उपाध्यक्ष , महा मंत्री की संख्या बडा सकते है।
------------------------------------------
*मकान को घर बनाने के लिये* जिस तरह भले ही घर की जिम्मेदारी सभी को बाती गई हो पर सहयोग सभी करते है।फिर चाहे घर का मुखिया कोई भी हो_
उसी तरह केंद्रीय टीम को एक आदर्श *संयुक्त धरकार केंद्रीय समिति* हेतु जिंम्मेदारिया किसी को भी दी जाए उसे पूर्ण करने की जिम्मेदारी हम सभी की है।
___________________________
इस घर मे *मुखिया, वयस्क और जागरूक सदस्य* को सरकारी योजनाओं और लाभों की *जानकारी लेकर* उसे प्राप्त करने के लिये जैसे राशन कार्ड, वोटर कार्ड, गैस सब्सिडी, आवास योजनाओं का लाभ परिवार को दिलाते है_।
_उसी तरह SDKS के पदाधिकारी, सभी संस्थाए, बुद्दिजीवियों और जागरूक व्यक्तीयो की जिम्मेदारी है कि समाज को सारी सरकारी सुविधाएं दिलाये।_
-------------------- -------------------------------------------------- _घर के वरिष्ठ और जागरूक सदस्य का कार्य होता है कि मौजूदा पतिस्तिथियो अनुसार *बच्चो को उनके बेहतर भविष्य के बारे मे कोर्स को बताये* और अच्छे स्कूल कॉलेज से *स्क्लोरशिप* ।_
_SDKS और समाज की यह जिम्मेदारी है कि बाच्चो के बेहतर भविष्य के लिये ना सिर्फ उन्हें COURSES के बारे में बताये बल्कि उन्हें HOSTEL, स्कोरलशिप दिलाये।_
-------------------------------------------------------------------------- _घर के व्यस्क लोगो की जिम्मेदारी और कर्त्तव्य होता है कि किसी भी विपरीत पतिस्तिथियो में बीमारी, दुर्घटना में घर की माली स्तिथि खराब ना हो इसके लिये बीमा किया जाए_।
SDKS और समाज के बुद्दिजीवियों का कर्तव्य और जिम्मेदारी है कि हर परिवार के कम से कम उनके *गार्डियन* का सामूहिक दुर्घटना बीमा कवर कराये।
_साथ ही हर परिवार की जनगणना के समय उनका *2 लाख का 12 रुपये में दुर्घटना बीमा और 330 रुपये में जीवन ज्योति बीमा अवश्य कराने के लिये प्रेरित करे।*
साथ ही बड़ी बीमारी से बचने के लिये हाल ही लॉच की गई *5 लाख का हेल्थ कवर* के लिये फॉर्म जमा करवाये।
आशा करता हु आप सयुक्त धरकार केन्द्रीय समिति और परिवार के बीच क्या संबंध है।
तथा 9 sep को इलाहाबाद में आने के उद्देश्य को भी।
धन्यवाद
🙏🏼
*विवेक कारूष*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें