सूचना
अनुष्मारक 1
_______________ 17 Aug 2018
सभी संगठनों के अध्यक्ष महोदय से निवेदन है कि ०९सितम्बर२०१८को इलाहाबाद में आयोजित मीटिंग में भाग लेने वाले अपने पदाधिकारी एवं सदस्यों की सूची (अधिकतम १०)दि०२५ अगस्त २०१८तक अवश्य प्रकाशित करना सुनिश्चित करें ताकि केन्द्रीय कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया सम्भव हो सके।
धन्यवाद !
---------------------------------------------------------------
19 Aug 2018
_____________
समाज के विकास के लिए निम्र लिखित स्वजातीय सन्गठन प्रयासरत हैं.
(१)वेनवंशी सेवा भावी ट्रस्ट (२)वेनवंशी एकता मित्र मंडल (३) संयुक्त धरकार महासंघ (४)हिन्दू धरकार समाज संघ
(५) अखिल भारतीय धरकार महा सभा
(६) अखिल भारतीय धरकार एवं निर्वल वर्ग महासभा
(७) भारतीय धरकार कल्याण सेवा समिति
(८) अखिल भारतीय धरकार समाज जागृति मंच
(९) भारतीय धरकार वेनवंशी समाज संस्थान
(१०) नवयुवक धरकार समाज समिति।
उक्त सभी संगठनों के अध्यक्ष महोदय से निवेदन है कि कृपया अपने अपने संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्यों की सूची (अधिकतम १०) दिनांक २५-०८-२०१८तक अवश्य प्रकाशित करना सुनिश्चित करें , ताकिदि०९-०९-२०१८को आयोजित मीटिंग को सफल बनाया जा सके।
नोट: 9 sep 2018 के सयुक्त धरकार केंद्रीय समिति के लिये सम्मिलित समस्त संगठनो के प्रति सदस्य सहयोग राशि जमा कराना है।
🏹कमिटी के लिये सभी संस्थाओं से कम से कम 5 एवम ज्यादा से ज्यादा 10 लोगो का चयन किया जाय जिसमे महिलाएं भी शामिल की जाय.
🏹कमिटी मेम्बरों की सूची संस्थाएं स्वयं दे,एवम किसी भी परिस्थिति में उन मेम्बरों की सारी रिस्पांसिबिलिटी उस उक्त संस्था की होगी.
🏹जो संस्थाएं अपने सदशयो को मनोनीत करेंगी उनका पूरा लेखा जोखा उनका पूरा विवरण सँयुक्त धरकार केंद्रीय कमिटी को देना होगा जैसे की.....
💫पूरा नाम:
💫उम्र:
💫शिक्षा:
💫व्यवसाय:
💫प्रवीणता:
💫समाज के लिए क्या योगदान देंगे:
💫वर्तमान निवास:
💫स्थाई निवास:
💫अपने आपको केंद्रीय संगठन में किस स्थान पर या किस पद पर देखना चाहते है.
🏹स्वयं घोषित पदों में से सर्वसम्मति से योग्य व्यक्ति का आकलन कर उस उक्त पद के लिए उस व्यक्ति को उस पद से अलंकृत करना.
🏹पदों का वितरण उसकी योग्यता, उसकी कार्यशैली, उसके प्रभाव, उसकी छमता एवम उसके निष्पक्षता को ध्यान में लेकर किया जाय.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें