Dharkar Samaj " राष्ट्रीय बाँसकर समागम
राजनीतिनिक गलियारों में एक ही बाँसकर सम्मेलन ने खलबली मचा दी अभी तो तूफान बाकी हैं,,,,,
जिसका उदाहरण आप इससे ही लगा सकते है कि 20 दिन पहले इस कार्यक्रम की योजना बनती है और पूरे देश से स्वजाति भाई इसमे शरिक होकर इसे 100% सफल कर देते है।

यह विरले उदाहरण देख आयोजक कर्ता तक दंग रह गये । कैसे हमारे समाज के सक्रिय समाज सेवको ने अल्प समय मे ही घर घर जा कर, गाँव गाँव जा कर लोगो को इसमे आने के लिए आमंत्रण किया।

जहाँ पूरे देश मे हर जगह हर्षौल्लास का माहौल था । वहीं हर घर मे इस सम्मेलन की चर्चा आज भी हो रही है।
राजनीतिनिक गलियारों में एक ही बाँसकर सम्मेलन ने खलबली मचा दी अभी तो आगाज था। तूफान अभी बाकी है ।दोस्तो अगर अब भी नही संभले तो स्तिथि कुछ औऱ होगी ।
अब लोगो मे यह आम धारणा बन गई हैं । जो हमे हमारे अधिकारों को दिलाएगा उसे ही हमारा मत मिलेगा।
सृष्टि का यह नियम है। हम जो बोते है प्रकृति उसे ही कहि गुना अधिक फसल देती है।।



राजनीतिनिक सोच हर किसी की भले ही मिले या ना मिले लेकिन इतना तय है की धरकार समाज मे एकता कितनी है यह "राष्ट्रीय बाँसकर समागम " कार्यक्रम ने फिर एक साबित कर दिया।
10 जून 2018, लखनऊ में अंबेडकर महासभा के प्रांगण में "राष्ट्रीय बाँसकर समागम" कार्यक्रम के कारण पूरे देश मे एक जुनून सा छा गया था।


यह विरले उदाहरण देख आयोजक कर्ता तक दंग रह गये । कैसे हमारे समाज के सक्रिय समाज सेवको ने अल्प समय मे ही घर घर जा कर, गाँव गाँव जा कर लोगो को इसमे आने के लिए आमंत्रण किया।


जहाँ पूरे देश मे हर जगह हर्षौल्लास का माहौल था । वहीं हर घर मे इस सम्मेलन की चर्चा आज भी हो रही है।





देखना है आने वाले समय मे मौजूदा सरकार इस समाज को कितना अधिकार और हक़ देती है।
यह सच है कि हम धरकार समाज के साथ ही साथ बाँसकर समाज को एक शक्ति के रूप सृजन करने के लिये कटिबद्ध है किंतु हम रूढ़िवादी नही है।







जब तक जाती प्रथा खत्म नही हो जाती हमारा संघर्ष चलता रहेगा। जातीय बंधन तभी टूटेगा जब समाज शिक्षित होगा, आर्थिक रूप से संपन्न होगा,और संगठीत होगा । जिसे देख पापियों के मन में शोषण करने तक का साहस ना होगा।
तब तक संघर्ष चलता रहेगा ,,,,,,,,,,
तू चल तेरे वजूद की,
समय को भी तलाश है।
समय को भी तलाश हैं,,,,,,,,,,,,,,,,,
जो सरकार दलितों को अधिकार देंगी वही राज करेगी।
सयुक्त धरकार महासंघ
*📣आपको और आपके परिवार को होली की खुब सारी शुभकामनाये इसी दुआ के साथ आपके व आपके परिवार के साथ सभी के लिए सुखदायक, मंगलकारी व आन्नददायक हो।होली की खुब सारी शुभकामनाये….📣*
जवाब देंहटाएं*🌻रंग के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।🌻*
*❤🧡💛💚💙💜 प्यार के रंगों से भरो पिचकारी , स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी, ये रंग न जाने न कोई जात न बोली ,सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली❤🧡💛💚💙💜*
*🎋🍂🍁🌾💐🌷🌹🌺🌸🌼🌻सुरेन्द्र धारकर🎋🍂🍁🌾💐🌷🌹🌺🌸🌼🌻*