धरकार माहिम वार्ता
आभार, दिल से मन तक
कुल मिलाकर आज 1 जुलाई 2018 को माहिम, मुम्बई का "माहिम वार्ता सम्मेलन"आपसी संबंधों और गतिविधियों पर गहरा और निश्चित ही दुर्गामी असर छोड़ेगा।
SDM की पूरी टीम की तरफ से एवम HDS मुम्बई की पूरी टीम का धन्यवाद करती है जिन्होंने 1जुलाई की मीटिंग में हम लोगो को आमंत्रित कर हम लोगो का स्वागत कर हम लोगो के मन की बात को सुने ये हमारे लिए काफ़ी गौरवपुर्ण रहा है, मैं एवम मेरी पूरी शीर्ष टीम आपलोगो का दिल से आभारी है।
वो पल हम लोगो के लिए गौरवपूर्ण रहा है जिसे सभी लोग काफी दिनों से आह्ववानवि्त करना चाह रहे थे. मैं उनसभी लोगो का , सभी संस्थाओं का सभी संस्थाओंके उपास्थि गणमान्य लोगों का दिल से आभारी हूँ जिन्होंने अपना कीमती समय इस धरकार समाज के लिए दिया है. वे सारे लोग जो अन्तर्राजिया एवम बहिरराजिया से आवागमन की वे बधाई के पात्र है, SDM उनका दिल से ऋणी है।
वो दिन वो समय वो पल वो स्थान वो लोग गवाह है इन्होंने इस महाकुम्भ के जरिये इस ।
*श्रेष्ठ बाँस शिल्पी समाज* को एक करने के मुहिम में एक छोटा सा सार्थक प्रयास किया जिसे शब्दो मे बयान या व्याख्यायित करना मुश्किल है।
हमारा प्रयास ही हमारा कर्तव्य है, हमारा परिवार, हमारा घर ,हमारा समाज ही मेरा अभिमान है. आज हमने एकदूसरे के सोच को सुना है कल एक दूसरे के सोच को समझेंगे और परसो उसको साकार करने का प्रयास करेंगें, ओर भविष्य में उसे साकार करेंगें. ये सामाजिक प्रवाह "माँ गंगा" के जल की तरह शुद्ध एवम अविरल प्रवाहित रहे यही मेरी दिल से मनोकामना है।
आजतक समय ने किसी का इंतजार नही किया पर वो समय 1 जुलाई की दिन कुछ पलों के लिए कुछ समय के लिए थम गया था वे सुनहरे पल अविष्ममरणीय रहेंगें ।
समय है कुछ पल अच्छे देती है तो कुछ पल अविष्ममरणीय होती है और कुछ दुःखी होती है, इन पलो में जो दुःखी पल थे उन्हें भूलकर उन अविष्ममरणीय पलों को याद कर उन्हें संजो कर हम सभी लोगों को एक हो आगे बढ़ना है,आज के समय की यही मांग है।
आओ मिल जाय हम सुगन्ध और सुमन की तरह , एक हो जाय दिलो जान और बदन की तरह ।
संयुक्त धरकार महासंघ
ये एक आगाज़ है
जवाब देंहटाएंजी सत्य कहा आपने। आगाज इतना सुंदर है तो मंजिल कितनी खूबसूरत होगी
जवाब देंहटाएंये एक आगाज़ है
जवाब देंहटाएं*आभार, दिल से मन तक*
जवाब देंहटाएं🙏🏻🙏🏻😊😊🙏🏻🙏🏻
🏹SDM की पूरी टीम की तरफ से एवम HDS मुम्बई की पूरी टीम का धन्यवाद करती है जिन्होंने 1जुलाई की मीटिंग में हम लोगो को आमंत्रित कर हम लोगो का स्वागत कर हम लोगो के मन की बात को सुने ये हमारे लिए काफ़ी गौरवपुर्ण रहा है, मैं एवम मेरी पूरी शीर्ष टीम आपलोगो का दिल से आभारी है.
🎋वो पल हम लोगो के लिए गौरवपूर्ण रहा है जिसे सभी लोग काफी दिनों से आह्ववानवि्त करना चाह रहे थे. मैं उनसभी लोगो का , सभी संस्थाओं का सभी संस्थाओंके उपास्थि गणमान्य लोगों का 🤝🏻 दिल से आभारी हूँ जिन्होंने अपना कीमती समय इस धरकार समाज के लिए दिया है. वे सारे लोग जो अन्तर्राजिया एवम बहिरराजिया से आवागमन की वे बधाई के पात्र है, SDM उनका दिल 🧡 से ऋणी है.🙏🏻
🤝🏻 वो दिन वो समय वो पल वो स्थान वो लोग गवाह है इन्होंने इस महाकुम्भ के जरिये इस*🎋 *श्रेष्ठ बाँस शिल्पी समाज*🎋 को एक करने के मुहिम में एक छोटा सा सार्थक प्रयास किया जिसे शब्दो मे बयान या व्याख्यायित करना मुश्किल है.
🎤 मेरा प्रयास ही मेरा कर्तव्य है, मेरा परिवार, मेरा घर ,मेरा समाज ही मेरा अभिमान है. आज हमने एकदूसरे के सोच को सुना है कल एक दूसरे के सोच को समझेंगे और परसो उसको साकार करने का प्रयास करेंगें, ओर भविष्य में उसे साकार करेंगें. ये सामाजिक प्रवाह *माँ गंगा* 🚣♂ के जल की तरह शुद्ध एवम अविरल प्रवाहित रहे यही मेरी दिल से मनोकामना है.
⏱आजतक समय ने किसी का इंतजार नही किया पर वो समय 1 जुलाई की दिन कुछ पलों के लिए कुछ समय के लिए थम गया था वे सुनहरे पल अविष्ममरणीय रहेंगें.
⏳समय है कुछ पल अच्छे देती है तो कुछ पल अविष्ममरणीय होती है और कुछ दुःखी होती है, इन पलो में जो दुःखी पल थे उन्हें भूलकर उन अविष्ममरणीय पलों को याद कर उन्हें संजो कर हम सभी लोगों को एक हो आगे बढ़ना है,आज के समय की यही मांग है.
🌸आओ मिल जाय हम सुगन्ध और सुमन की तरह , एक हो जाय दिलो जान और बदन की तरह.🌸
✒यदि मेरी लेखनी में कोई त्रुटि हो, कोई भूल हो तो मैं दिल 🧡 से क्षमा 🙏🏻 चाहता हूँ. SDM, BBEMM आप सभी का दिल से🧡 वन्दन और अभिनंदन 🙏🏻 करती है😊
🙏🏻 आपका एक अधना सेवक , सुरेन्द्र धारकर, SDM मुम्बई प्रखंड🙏🏻
धन्यवाद सुरेन्द्र धरकार सर
जवाब देंहटाएं