प्राइवेट स्कूल में फ्री में बच्चों को कैसे पढ़ाये ? शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में कमजोर और जरुरतमंद छात्रों के लिए 25 फिसदी सीट रिजर्व रखी जाती है। 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में छात्रों को प्रवेश के लिए उनके परिजनों को2018-19 या फिर 2019-20के आय का दाखला देना होगा। आय के लिए वेतन चिठ्ठी या फिर तहसीलदार से प्रमाणपत्र लेना होगा। अर्ज करने के लिए आवेदन पत्र। घर का पता के लिए - राशन कार्ड, वाहन परमिशन, टेलिफोन बिल, मतदान पहचानपत्र, आधारकार्ड, घरपट्टी, पासपोर्ट जन्म प्रमाणपत्र जाति प्रमाणपत्र आय प्रमाणपत्र बच्चो को बेहतर से बेहतर शिक्षा देना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी को पूर्ण करने के लिये कुछ डॉक्यूमेंट और तैयारी अभी शुरू कर दीजिए। जैसे BIRTH सर्टिफिकेट , आधार कार्ड आगर आप वंचित समूह या कमजोर वर्ग से आते है तो बहुत जल्द न्यूनतम 25% RTE 2019-20 के ADMISSION की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी उसकी तैयारी अभी शुरू कर दीजिए। RIGHT TO EDUCATI...
शिक्षा, विकास, समर्पण