2019 समाज के पटल पर कुछ ऐसे कार्य और घटनाये घटी जिसने समाज के हर व्यक्ति का ध्यान अपने ओर खींचा। इस साल बहुत कुछ हुआ कुछ उम्मीदे बंधी तो कुछ उम्मीदे टूटी, कई वादे टुडे तो कहि नए वादे सामने आए। कुछ घटनाओ ने जख्म दिए तो कहि घटनाओं ने लड़ना सिखाया। कुछ माँगे सरकार के समक्ष रखी गई तो कहि माँगे याद दिलाई गई । आइये पिरोते है 2019 के साल के सफर को। माननिय डॉ लालजी निर्मल, धरकार समाज व दलित समाज पर जब भी कोई विप्पति आई माननीय डॉ लालजी निर्मल जी ने स्वयं हस्तक्षेप करते हुवे मामलों पर ना सिर्फ कार्यवाही करवाही बल्कि समय समय पर दलित समाज की माँग को सरकार के समकक्ष रख उसे पूरा भी करवाया। 1) केंद्रीय धरकार कमिटि : 2019 के आरंभ से ही समाज की निगाये इस टीम पर टिकी रही । दिल्ली, गोरखपुर, मुम्बई , बनारस, इलाहाबाद, मिर्जापुर व देश के अन्य हिस्सों में 26 जन को समाज की मीटिंग सफलतापूर्वक संपन्न हुई। अध्यक्ष श्री परदेशी प्रसाद वर्मा, ब्रह्मानंद धारिया जी, घनश्याम बेनकर जी, एड. माधुरी वर्माजी व अन्य का समाज को लेकर लखनऊ में श्री डॉ लालज...
शिक्षा, विकास, समर्पण