युवा वर्ग में छिपी है समाज की एकता और विकास की कुंजी । युवा और विकास एक-दूसरे के पूरक हैं। युवा आज और कल का नेता है। वह वर्तमान भी है और भविष्य भी हैं। समाज का 35% आबादी युवा है जो 18 -35 साल की है। आज सोशल मीडिया ने इस वर्ग को और सशक्त बना दिया है। विचारो का आदान-प्रदान और एक दूसरे की मदद करने मे आगे आ रहे है। समाज के चर्चित युवा 1 ) प्रदीप वर्मा , कोरांव इलाहाबाद : सेवक के तौर पर सबसे ज्यादा चर्चित चेहरा है प्रदीप वर्मा ।। सरल स्वभाव के प्रदीप जी युवाओं को जमीन स्तर पर जोड़ने औऱ अन्याय के खिलाफ डटे रहने वाले सक्रिय युवा है। 2) एडवोकेट माधुरी वर्मा , वाराणसी : न्याय दिलाने और अन्याय के खिलाफ खड़े रहने वालो में माधुरी जी का नाम आगे की पंक्ति में रहा है । समाज मे कही भी किसी भी तरह का अन्याय हो तो सबसे पहले पहुँचने वालो में एडवोकेट माधुरी वर्मा ...
शिक्षा, विकास, समर्पण