१०% सवर्ण आरक्षण में मिलेगा सवर्ण गरीब दलितों और पिछड़ों को लाभ ? 10 % सवर्ण आरक्षण कोटे में दलित -पिछडो भी आएंगे । 8 jan 2018 को 124 संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पास हो गया। आरक्षण से ना सिर्फ आर्थिक रूप से गरीब सवर्ण, मुस्लिम, इसाहि को ही लाभ नही मिलेगा बल्कि सवर्ण दलित, सवर्ण पिछडे में आएंगे। कौन है सवर्ण दलित और सवर्ण पिछड़े ? ◆ ये वो दलित और पिछड़े वर्ग के परिवार है जो सालों से शोषण / रोजगार/ बाढ़/ सुखा / गुमन्तु व्यसाय या नौकरी के लिये एक क्षेत्र या एक राज्य से दूसरे राज्य में जा कर बस गए और वही के होकर रह गए। ◆ किन्तु उस राज्य की SC, ST और OBC कि जाती लिस्ट में नाम ना होने से आज भी वह परिवार आरक्षण से वंचित है। भले ही वह उस राज्य में 1950 के पहले से रह रहे हो और वे अपने मूल निवास क्षेत्र में दलित या पिछड़े में आते है। उन्हें ही हम सवर्ण दलित और सवर्ण पिछड़े कह रहे है। इन जातियों के परिवार को आरक्षण की ...
शिक्षा, विकास, समर्पण