आक्समिक मौत होने पर दा वा करे । सर कार 5 लाख कि मदत करें गी । उत्तर प्रदेश एक पिछड़े राज्य में आता है । यहाँ अधिकतर जनता किसानी का कार्य औऱ छोटा मोटा व्यवसाय या रोजगार करती है । ऐसे में उस परिवार में कोई अनहोनी घटना घटित होने पर परिवार पर भारी विप्पति आ जाती है। जिसकी पूर्ति नही की जा सकती है। अधिकतर लोगों को इस योजना कि जानकारी नही है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान और कमजोर वर्ग के लोगों के लिये । स्वाभाविक मौत को छोड़कर अकस्मात ( दुर्घटना) में मौत होने पर 5 लाख का बीमा सहायता राशि देंने की योजना लागू की । इस योजना का नाम है " मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना " ना सिर्फ आकस्मिक मौत पर बल्कि स्थाई अपंगता होने पर भी बीमा के लिये दावा किया जा सकता है । इस योजना का लाभ लेने के लिये आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा । www.1520up.com Tollfree no. 1520 or 180030701520 किन स्तिथियों में सामाजिक सहायता राशि मिलेगी ? 1 ) आकस्मिक मौत जैसे साँप , बिच्छु अन्य जंतु जानवर द्वारा काटे जाने पर ,...
शिक्षा, विकास, समर्पण