सांस्कृतिक कार्यक्रम व विद्यार्थी जीवन। विद्यार्थी जीवन, जीवन का वह स्वर्णिक पथ है ।जिसपर चलकर, सिखकर, अनुभवों से वह अपने सामाजिक कर्तव्यों और दायित्व का निर्वाह करता है। Add caption जहाँ शिक्षा जीवन का वह प्रकाश है जो जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में हमारा सच्चा पथ प्रदर्शन करता है । तो वही खेल-खुद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, व्यक्त्वि का विकास, नागरिक तथा सामाजिक कर्तव्यों का पालन करने कि प्रेरणा मिलती है। जब हम खेल-कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों को गहराई से देखते - समझते है । तो हमे यह ज्ञान होता है कि यह जीवन कि वह आधारशिला है । जो उसके व्यक्तिव , आत्मविश्वास और चरित्र निर्माण को रचने में सहायक सिद्ध होती है। इसी महत्व को जानते हुवे धरकार समाज के कही परिवारों के बच्चो ने इस वर्ष स्कूलों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल-कूद में हिस्सा लिया। उन सभी बच्चियों और ब...
शिक्षा, विकास, समर्पण